इनसे मिलिए : मेरा रंग ALIAS शालिनी श्रीनेत
दोस्तों !
वेब मैगज़ीन MESSENGER OF ART (www.messengerofart.in) पर हर महीने कम से कम '1' अज्ञात व्यक्तियों से, जिन्होंने विविध क्षेत्रों में ज्ञात कार्यों की तन-मन-धन से सेवा की है और वर्तमानत: कर रहे हैं, उनसे आपको परिचित कराने के अभिनव प्रयास का जो मैंने वादा किया है या प्रतिबद्धता जतायी है, उनमें प्रथमत: वैसी मर्दानी कार्यक्रमसेनानी को शामिल किया है, जिसने 'मेरा रंग दे बासंती चोला' में बासंती चोला को त्याज्य करती हुई एक कार्यक्रम "मेरा रंग" तैयार की, जो अनवरत् इसी नाम से जारी है..... वो मर्दानी कार्यक्रमसेनानी हैं-- 'शालिनी श्रीनेत' -- इस मैगज़ीन की 'रिसर्च टीम' को सुश्री शालिनी श्रीनेत ने काफी प्रभावित की ।
आप अपने कार्यक्षेत्र और स्वयं से सम्बंधित MESSENGER OF ART के 14 गझिन सवालों को जिसभाँति से मात्र 8 घंटे में जवाब दी, स्वयं में आपकी कार्यक्षमता को बोधित करती है । लीजिये, प्रस्तुत वेब मैगज़ीन में आपके इंटरव्यू प्रसारित , संग्रहित और इतिहासवृंत हो चुकी है । यहां बता दूँ, श्रीमती शालिनी के पत्रकार पति श्री दिनेश श्रीनेत भी "मेरा रंग" के अनन्य सहयोगी हैं, बावजूद "मेरा रंग" के लिए सभी इंटरव्यू वे खुद लेती हैं । इसके साथ ही श्रीमती शालिनी एक ममतामयी माँ भी हैं । इस मर्दानी कार्यक्रमसेनानी से कोई भी फेसबुक अथवा मैसेंजर के माध्यम से विस्तृत विवरणार्थ जानकारी ले सकते हैं ! अब होइए, MESSENGER OF ART के 14 सवालों से रू-ब-रू :-
Good interview,Share more interview.
ReplyDelete