'सिर्फ भारतीय ही शामिल हो सिविल सर्विसेज एग्जाम में'
बीता 22 फ़रवरी को UPSC ने इस साल के होने वाले सिविल सर्विस का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया है, लेकिन एप्लीकेशन फिलअप नहीं हो पा रहा है ।
चूंकि 92 पेजेज नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद जब आप इन्हें पढ़ेंगे तो काफी बातों इतने घुमावदार तरीके से लिखा है कि समझने वाले उलझ जायेंगे क्योंकि कई बातें पॉइंट एक में सही तो पॉइंट दो उसी बात को पेचीदा बनाते पाये गए ! क्या भारत की सबसे बड़ी एग्जाम का सूचना सिंपल भाषा में नहीं हो सकती है ? नोटिफिकेशन में Eligibility कंडिशन्स में यह भी लिखा गया है कि कुछ सर्विसेज को छोड़कर इंडियन के अलावा नेपाल , भूटान , माइग्रेट पाकिस्तानी-बर्मा-श्रीलंका आदि भी अप्लाई कर सकते हैं । क्या हमारे देश में युवाओं की कमी हो गयी हैं ? क्यों न सिर्फ भारतीय को ही मौका मिले, ताकि बेरोजगारी दर घटे !
T.Manu
बीता 22 फ़रवरी को UPSC ने इस साल के होने वाले सिविल सर्विस का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया है, लेकिन एप्लीकेशन फिलअप नहीं हो पा रहा है ।
चूंकि 92 पेजेज नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद जब आप इन्हें पढ़ेंगे तो काफी बातों इतने घुमावदार तरीके से लिखा है कि समझने वाले उलझ जायेंगे क्योंकि कई बातें पॉइंट एक में सही तो पॉइंट दो उसी बात को पेचीदा बनाते पाये गए ! क्या भारत की सबसे बड़ी एग्जाम का सूचना सिंपल भाषा में नहीं हो सकती है ? नोटिफिकेशन में Eligibility कंडिशन्स में यह भी लिखा गया है कि कुछ सर्विसेज को छोड़कर इंडियन के अलावा नेपाल , भूटान , माइग्रेट पाकिस्तानी-बर्मा-श्रीलंका आदि भी अप्लाई कर सकते हैं । क्या हमारे देश में युवाओं की कमी हो गयी हैं ? क्यों न सिर्फ भारतीय को ही मौका मिले, ताकि बेरोजगारी दर घटे !
T.Manu
0 comments:
Post a Comment