IPL क्रिकेट मैचों के लिए जिसतरह से क्रिकेटरों की नीलामी व डाक व निविदा होती है, मानों किसी हाट-बाज़ार में भेड़-बकरियों के लिए मोल-तौल हो रहे हैं । सबसे दुःखद बात यह है कि क्रिकेट के इस अंदाज़ में जहाँ 100 करोड़ रुपये से ऊपर खर्च करके 8 फ्रेंजाइजी ने जितने क्रिकेटरों को ख़रीदा, तो उनमें से अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं ! क्या हमारे देश में क्रिकेट खिलाड़ी नहीं हैं ? दरअसल, खिलाड़ी तो काफी हैं यहां, लेकिन पॉलिटिक्स और सट्टेबाजी के फेर में खेल कब खेल बन जाती है, खेल को भी मालूम नहीं होता । भारतीय क्रिकेट की संस्था BCCI ने आई पी एल में करोड़ों रुपये खर्च कर तो देती है, पर दृष्टिबाधित T-20 वर्ल्डकप चैंपियन टीम की खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया ? मीडिया में आलोचना होने पर तब कहीं खेल मंत्रालय ने 10 लाख रु. बतौर इनाम दिया । जहाँतक आजकल नीलामी हिटलर की घड़ी की हो रही है,तो ऐसे में खिलाड़ियों की नीलामी 'इंसानियत' को शर्मसार करती है लेकिन खेल ऊँच-नीच नहीं देखती है बस रोमांच देखती है ! आज मैसेंजर ऑफ ऑर्ट में पढ़िये, आईपीएल के बाद 22 गजो की दुनिया ! संपादक की लेखनी से निकली एक झलक --
आई पी एल 10 में लगातार अच्छा मैच खेलनेवाला पुणे सुपर जायंट्स कम स्कोरर फाइनल मैच में मुम्बई इंडियंस से मात्र 1 रन से हार गया । हाथ में विकेट रहते 81 तक 1 ही विकेट खोये पुणे की हार विस्मयकारी है । मुम्बई के 129 रन यानी 130 रन के जवाब में 128 रन पुणे के । दिल कचौटने वाली हार । धीरज इसी में सहज हो जाता है कि आखिरकार यह क्रिकेट है ! ख़ैर ! हारकर भी पुणे दूसरों के लिए आदर्श हो गए । विनम्रता के पर्याय पुणे जायंट्स के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के 7 वां आई पी एल फाइनल खेलने के सिर्फ रिकॉर्ड ही बने, जीतने के नहीं ! खेल में हार-जीत तो होता ही है, किन्तु हारने के बाद भी जिसतरह से पुणे छा गए, यह मुम्बई को मिले विजेता ट्रॉफी से भी बड़ी चीज होने को दर्शाता है ।
आई पी एल 10 में लगातार अच्छा मैच खेलनेवाला पुणे सुपर जायंट्स कम स्कोरर फाइनल मैच में मुम्बई इंडियंस से मात्र 1 रन से हार गया । हाथ में विकेट रहते 81 तक 1 ही विकेट खोये पुणे की हार विस्मयकारी है । मुम्बई के 129 रन यानी 130 रन के जवाब में 128 रन पुणे के । दिल कचौटने वाली हार । धीरज इसी में सहज हो जाता है कि आखिरकार यह क्रिकेट है ! ख़ैर ! हारकर भी पुणे दूसरों के लिए आदर्श हो गए । विनम्रता के पर्याय पुणे जायंट्स के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के 7 वां आई पी एल फाइनल खेलने के सिर्फ रिकॉर्ड ही बने, जीतने के नहीं ! खेल में हार-जीत तो होता ही है, किन्तु हारने के बाद भी जिसतरह से पुणे छा गए, यह मुम्बई को मिले विजेता ट्रॉफी से भी बड़ी चीज होने को दर्शाता है ।
0 comments:
Post a Comment