मोदी साहब और उनका ट्विटर प्रेम विश्व विख्यात है । ट्विटर या सोशल मीडिया की बात जब भी आती है -- युवाओं में मनमोहक भावनायें आ जाती हैं ! आज मैसेंजर ऑफ ऑर्ट की प्रस्तुत कड़ी में 'राजनीतिक गलियारों' की बातचीत -- संपादक की लेखनी ।
ईरान की राजनीति में 1981 से यह रवायत सी है कि जो भी राष्ट्रपति सत्ता में रहा है दूसरी बार शासन के वास्ते जनता उसे ही वोट देती है । ईरान के 12 वें राष्ट्रपति का यह चुनाव रोचक भी है क्योंकि मतदान के मद्देनजर भारत में रह रहे ईरानियों के वास्ते 9 पोलिंग स्टेशन बनायें गए थे, जिसमें नई दिल्ली समेत मैसूर ,बंगलोर आदि थे । उनके इस जीत पर जिस तरह से भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा भेजा संदेश ईरानी मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा । पीएम मोदी साहब ने फारसी और अंग्रेज़ी में लगातार तीन ट्वीट किये और दोनों देशों के बीच विशिष्ट सम्बन्धों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया । मोदी साहब के रूहानी ट्वीट सेे राजनीतिक गलियारों में दोनों देशों के बीच मित्रता का जहां समावेश होगा वहीं 'पैराडाइम शिफ्ट' से दोनों देश काफी करीब हो जाएंगे !
0 comments:
Post a Comment