#justice4rakhiyan अभियान पर डॉ.अमरेन्द्र जी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपना विचार रखा । इस मुहिम के लिए इतने अच्छे और सच्चे वैचारिक प्रसार के लिए आपको हृदयश: आभार । आइये पढ़ते है, मैसेंजर ऑफ ऑर्ट पर उनका हूबहू रखा विचार ----प्रधान प्रशासी-सह-संपादक ।
आज मुझे एक ऐसा पोस्ट ( #justice4rakhiyan) मिला है, जिसमें यह विचार व्यक्त है कि राखी उत्सव पर बहने ही क्यों, सुरक्षा का भाव देते हुए भाई भी बहनों की कलाई पर राखी बांधे । मुझे लगता है, यह बहुत जरूरी सिद्ध होगा आज जब देश की बहनों पर किस्म किस्म के अत्याचार बढ़े हैं, तब राखी उत्सव का नया रूप हमारी बहनों में नए विश्वास को ही नहीं जन्म देगा, बल्कि एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था का सृजन होगा, जहां बहनें अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षा महसूस कर सकेंगी । क्यों न हम इसे देव् संस्कृति मानते हुए इस बार से इस महायज्ञ का आरंभ कर दें ।
दोस्तों !!
आप फेसबुक पर बहनों की कलाई में राखी बाँधते खींची सेल्फी को स्वयं के पोस्ट में डाल हमें टैग कर सकते हैं अथवा सेल्फी के नीचे इस दृष्टि का कैप्शन (#justice4राखियाँ )भी दे सकते हैं । हाँ, इसपर हम भाइयों के लाड़-प्यार टपकने चाहिए । मैं इसे 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' पर भी जगह दे सकता हूँ ।
--- प्रधान प्रशासी-सह-संपादक ।
आज मुझे एक ऐसा पोस्ट ( #justice4rakhiyan) मिला है, जिसमें यह विचार व्यक्त है कि राखी उत्सव पर बहने ही क्यों, सुरक्षा का भाव देते हुए भाई भी बहनों की कलाई पर राखी बांधे । मुझे लगता है, यह बहुत जरूरी सिद्ध होगा आज जब देश की बहनों पर किस्म किस्म के अत्याचार बढ़े हैं, तब राखी उत्सव का नया रूप हमारी बहनों में नए विश्वास को ही नहीं जन्म देगा, बल्कि एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था का सृजन होगा, जहां बहनें अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षा महसूस कर सकेंगी । क्यों न हम इसे देव् संस्कृति मानते हुए इस बार से इस महायज्ञ का आरंभ कर दें ।
दोस्तों !!
आप फेसबुक पर बहनों की कलाई में राखी बाँधते खींची सेल्फी को स्वयं के पोस्ट में डाल हमें टैग कर सकते हैं अथवा सेल्फी के नीचे इस दृष्टि का कैप्शन (#justice4राखियाँ )भी दे सकते हैं । हाँ, इसपर हम भाइयों के लाड़-प्यार टपकने चाहिए । मैं इसे 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' पर भी जगह दे सकता हूँ ।
--- प्रधान प्रशासी-सह-संपादक ।
0 comments:
Post a Comment