भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, हम ऐसे देश में रहते हैं, जहां भाषाई विविधता हैं, लेकिन धर्म, भाषा व बोलियों में विविधता होने के बावजूद भी हमारा देश महान है, इसके कारण तो यहाँ की सामाजिक संस्कृति है ! जब हमारे देश ऐसी महान संस्कृतियाँ विराजमान है, तब भारतीय युवतियाँ और महिलाएँ चिरगौरवान्वित कहला उठती हैं । ऐसे में और इसी की खातिर आज मैसेंजर ऑफ ऑर्ट में पढ़ते है सुश्री सुप्रिया सिन्हा की प्रस्तुत आलेख...
लड़कियाँ लड़कों से कम नहीं : --
कहते हैं :- जुनून और लगन जिसके सर चढ़कर बोलता हो , उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती । बेशक ! इस मामले में लड़कियों ने अपनी बुलंदी बखूबी कायम की है । अपने मजबूत इरादे से दिन-ब-दिन अपनी सफलता को अनंत ऊँचाइयों तक ले जाने में दिन-दूनी ,रात-चौगुनी की तरह तरक्की कर रही है । हमारे देश की लड़कियों ने बीते कुछ दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़कर सिर्फ़ अपने माँ-बाप का ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है ।
आइए एक नजर डालते हैं , कुछ ऐसे ही समाचार की सुर्खियों पर जो हाल ही में सोशल मीडिया , प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , हर जगह सुर्खियों में बनीं रही ।
1) हाल ही में देहरादून की "भूमिका शर्मा" ने इटली के वेनिस में आयोजित 'वर्ल्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ' में अपने मजबूत हौसले से सारे प्रतियोगी को पछाड़ कर 'बाॅडी बिल्डिंग मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम कर लिया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की 50 महिला प्रतियोगी ने हिस्सा लिया था । इसी के साथ भूमिका शर्मा 'महिला वर्ल्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ' जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई ।
2) इंग्लैंड में आयोजित 'महिला क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट'में भारत की टीम ने पाकिस्तान को लगातार 10वीं बार हराकर जीत अपने नाम कर ली । टूर्नामेंट में भारत की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 169 उन पर ही सिमट गई थी । परंतु भारतीय टीम की 'एकता बिष्ट ' ने अपने अक्रामक गेंदबाजी से 38.1 ओवर में 74 रन पर ही पाकिस्तानी टीम को धराशायी कर दिया । पाकिस्तान को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा और इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत है ।
3) ग्रीस में आयोजित 'इंटरनेशनल टूरिज्म ' प्रतियोगिता में भारत की 'रश्मि बुंटवाल' ने सारे प्रतियोगी को हराकर 'मिस इंटरनेशनल टूरिज्म ' का ताज अपने नाम कर लिया ।
4) महिला क्रिकेट विश्वकप में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में बेशक हमारी भारतीय महिला टीम हार गई हो पर हारकर भी अपने हौसले का दम दिखा गई । भारतीय महिला टीम की कप्तान " मिताली राज " महिला वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं । 183 वनडे मैच में अब तक 6,028 रन बना चुकीं हैं "मिताली राज " । ये रन रिकाॅर्ड पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम था । जिन्होंने 191 मैच में 5992 रन बनाया था और अब ये रिकाॅर्ड "मिताली राज" के नाम हो गया है ।
5)जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में दृष्टिबाधित तैराक 'कंचनमाला और सुयश' ने सिल्वर मेडल जीतकर 'विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप' के लिए भी क्वालीफाई कर लिया । खेल में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह काफी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा । यहां तक कि 'कंचनमाला' को भीख भी मांगनी पड़ी ,, फिर भी इन परिस्थितियों को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया । अपनी जीत पक्की कर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया ।
6) आखिरकार ! महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आॅस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ही ली । ये मैच काफी रोमांचक रहा ,और एक बार फिर लड़कियों ने देश को गौरवान्वित कर दिया ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी "हरमनप्रीत कौर" ने रनों की बौछार कर डाली । आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 171 रन बनाकर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया ।
सचमुच , ये सब सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि हमारे देश की मिसाल है ।लड़कियां लड़कों से कम नहीं ,ये बात इन सब लड़कियों ने साबित कर दिया । ये बात हमारे समाज , परिवार सबको समझना होगा कि लड़कियां सिर्फ़ चूल्हे-चौके के लिए नहीं बनी है । यदि उसके हौसले को आगे के लिए प्रेरित करें तो लड़कियां हमेशा अव्वल आएंगी । इसलिए लड़कियों को बोझ नहीं अपने घर का मान समझें । समाज को भी लड़कियों के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी होगी ।
इन सारी लड़कियों ने आज अपने बुलंद हौसले से अपनी सफलता हासिल की है । साथ-ही-साथ देश की सारी लड़कियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है । इनकी जीत वाकई काबिले-ए-तारीफ है । इनके जज्बे को सलाम ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
लड़कियाँ लड़कों से कम नहीं : --
कहते हैं :- जुनून और लगन जिसके सर चढ़कर बोलता हो , उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती । बेशक ! इस मामले में लड़कियों ने अपनी बुलंदी बखूबी कायम की है । अपने मजबूत इरादे से दिन-ब-दिन अपनी सफलता को अनंत ऊँचाइयों तक ले जाने में दिन-दूनी ,रात-चौगुनी की तरह तरक्की कर रही है । हमारे देश की लड़कियों ने बीते कुछ दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़कर सिर्फ़ अपने माँ-बाप का ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है ।
आइए एक नजर डालते हैं , कुछ ऐसे ही समाचार की सुर्खियों पर जो हाल ही में सोशल मीडिया , प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , हर जगह सुर्खियों में बनीं रही ।
1) हाल ही में देहरादून की "भूमिका शर्मा" ने इटली के वेनिस में आयोजित 'वर्ल्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ' में अपने मजबूत हौसले से सारे प्रतियोगी को पछाड़ कर 'बाॅडी बिल्डिंग मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम कर लिया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की 50 महिला प्रतियोगी ने हिस्सा लिया था । इसी के साथ भूमिका शर्मा 'महिला वर्ल्ड बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ' जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई ।
2) इंग्लैंड में आयोजित 'महिला क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट'में भारत की टीम ने पाकिस्तान को लगातार 10वीं बार हराकर जीत अपने नाम कर ली । टूर्नामेंट में भारत की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 169 उन पर ही सिमट गई थी । परंतु भारतीय टीम की 'एकता बिष्ट ' ने अपने अक्रामक गेंदबाजी से 38.1 ओवर में 74 रन पर ही पाकिस्तानी टीम को धराशायी कर दिया । पाकिस्तान को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा और इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत है ।
3) ग्रीस में आयोजित 'इंटरनेशनल टूरिज्म ' प्रतियोगिता में भारत की 'रश्मि बुंटवाल' ने सारे प्रतियोगी को हराकर 'मिस इंटरनेशनल टूरिज्म ' का ताज अपने नाम कर लिया ।
4) महिला क्रिकेट विश्वकप में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में बेशक हमारी भारतीय महिला टीम हार गई हो पर हारकर भी अपने हौसले का दम दिखा गई । भारतीय महिला टीम की कप्तान " मिताली राज " महिला वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं । 183 वनडे मैच में अब तक 6,028 रन बना चुकीं हैं "मिताली राज " । ये रन रिकाॅर्ड पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम था । जिन्होंने 191 मैच में 5992 रन बनाया था और अब ये रिकाॅर्ड "मिताली राज" के नाम हो गया है ।
5)जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में दृष्टिबाधित तैराक 'कंचनमाला और सुयश' ने सिल्वर मेडल जीतकर 'विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप' के लिए भी क्वालीफाई कर लिया । खेल में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह काफी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा । यहां तक कि 'कंचनमाला' को भीख भी मांगनी पड़ी ,, फिर भी इन परिस्थितियों को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया । अपनी जीत पक्की कर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया ।
6) आखिरकार ! महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आॅस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ही ली । ये मैच काफी रोमांचक रहा ,और एक बार फिर लड़कियों ने देश को गौरवान्वित कर दिया ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी "हरमनप्रीत कौर" ने रनों की बौछार कर डाली । आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 171 रन बनाकर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया ।
सचमुच , ये सब सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि हमारे देश की मिसाल है ।लड़कियां लड़कों से कम नहीं ,ये बात इन सब लड़कियों ने साबित कर दिया । ये बात हमारे समाज , परिवार सबको समझना होगा कि लड़कियां सिर्फ़ चूल्हे-चौके के लिए नहीं बनी है । यदि उसके हौसले को आगे के लिए प्रेरित करें तो लड़कियां हमेशा अव्वल आएंगी । इसलिए लड़कियों को बोझ नहीं अपने घर का मान समझें । समाज को भी लड़कियों के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी होगी ।
इन सारी लड़कियों ने आज अपने बुलंद हौसले से अपनी सफलता हासिल की है । साथ-ही-साथ देश की सारी लड़कियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है । इनकी जीत वाकई काबिले-ए-तारीफ है । इनके जज्बे को सलाम ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment