सिर्फ़ हम यह न कहें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', अपितु ऐसे अभियान के क्रियान्वयन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें । हमने पुत्रमोह में बेटियों के प्रति टाल-मटोल रवैये अपना लिए हैं, तभी तो 17 साल हो गए थे, भारत की किसी बेटी को 'मिस वर्ल्ड' बनी हुई । इस वर्ष 2017 में हरियाणा की सुश्री मानुषी छिल्लर ने इस गैपिंग को पाटी और 'विश्व सुंदरी-2017' की ताज़ पहनी, तो वहीं हरियाणा की बहन 'पंजाब' की बेटी सुश्री निधि बंसल ने 2017 तक 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और नेशनल रिकॉर्ड्स बनाई हैं । 'स्टिकर कलेक्शन' भले ही साधारण कार्य हो सकती हैं, किन्तु उसे लेकर 'कला' उकेरना तो असाधारण कार्य है । इनसे हंस-बत्तख आदि बनाये जाने से लेकर 'पेपर आर्ट' भी सुश्री निधि के कार्य को महत्तर से महत्तम की ओर ले जाती है । सुश्री बंसल बेबाक अंदाज़ में कहती हैं, अगर कोई माता-पिता अपनी बेटियों पर और उनकी पढ़ाई तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, तो ये बेटी भविष्य में वैसे माता-पिता के लिए गर्व की बात होंगी ! सत्यश:, अगर हम बेटे को पढ़ाते हैं, तो एक परिवार ही साक्षर होता है, वहीं एक बेटी को पढ़ाने पर कम से कम दो परिवार साक्षर होते हैं ।
प्रतिमाह 'messenger of art' 14 गझिन प्रश्नों के साथ सभी 14 उत्तर की प्रतीक्षा लिए 'इनबॉक्स इंटरव्यू' प्रकाशित व प्रसारित करते आ रहा है, इसे 'inboxipedia' भी नाम दिया गया है । इसबार के 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में आइये पढ़ते हैं, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारिका सुश्री निधि बंसल को पूछी गई 14 गझिन प्रश्नों के उनसे प्राप्त 14 सुलझे उत्तर-------
सुश्री निधि बंसल |
(1.)आपके कार्यों को इंटरनेट के माध्यम से जाना । इन कार्यों अथवा कार्यक्षेत्र के आईडिया-संबंधी 'ड्राफ्ट' को सुस्पष्ट कीजिये ?
उ:- मेरा नाम निधि बंसल है । मैं पंजाब के एक छोटे से शहर में रहती हूँ । मैंने 12 रिकॉर्ड बनाये हैं । ये रिकॉर्ड नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के है । स्टीकर संग्रह और रचनात्मक कला मेरी शौक है । आज मेरे नाम से 12 रिकॉर्ड्स दर्ज़ हैं । स्टिकर संग्रह और पेपर ऑर्ट वर्क में मेरे रिकॉर्ड हैं । मैंने 2007 से स्टिकर संग्रह शुरू की थी । स्टिकर संग्रह केवल मेरा शौक ही नहीं है, यह मेरा जुनून भी है और मुझे इस काम में मज़ा आती है । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि रिकॉर्ड्स बुक में मेरी नाम दर्ज़ हैं और इनके प्रेरक मेरे माता-पिता हैं, तो विशेष श्रेय मेरे पिताजी को जाता है । यह मेरे पिता का सपना था । मेरा सबसे बड़ा स्टिकर 22 इंच का है । लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 1,01,992 स्टिकर कलेक्शन को वर्ष 2013 में पंजीकृत किए । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी वर्ष 2013 में 1,02,317 स्टिकर के साथ सबसे बड़ा स्टिकर संग्रह को पंजीकृत किए । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने वर्ष 2014 में 1,01,992 स्टीकर के साथ पंजीकृत किए । ये सभी विभिन्न प्रकार के स्टिकर होते हैं । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 101 स्वांस श्रेणी के पेपर आर्ट वर्क वर्ष 2015 में पंजीकृत किए, जो कि 1,03,800 स्टिकर श्रेणी के साथ उनके नाम पंजीकृत किए गए यानी वर्ष 2015 का सबसे बड़ा संग्रह, वहीं सेटर रिकॉर्ड ने सबसे छोटा पेपर swan, सबसे छोटी पेपर फुल, सबसे छोटी पेपर छाता, एक मिनट में सबसे ज्यादा स्टार, सबसे छोटी पेपर हार्ट, सबसे छोटी तितली इत्यादि । मेरी एक Sidhnath Craft and Creations Society है, जिसके माध्यम से ऑर्ट को प्रमोट करना चाहती हूँ । मेरी सोसाइटी Govt. से Approved है ।
प्र.(2.)आप किसतरह के पृष्ठभूमि से आये हैं ? बतायें कि यह आपके इन उपलब्धियों तक लाने में किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उ:- मेरे पापा businessman है और माँ गृहिणी है । मेरा एक छोटा भाई है । मैं बस्सी पठाना में रहती हूँ, जो जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब में है । मेरे पापा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया । मेरे पापा-मम्मी-भाई ने हमेशा मेरा हौसला बनाये रखा । मम्मी-पापा और भाई के बिना मैं कुछ भी हासिल नहीं कर पाती ।
प्र.(3.)आपका जो कार्यक्षेत्र है, इनसे आमलोग किसतरह से इंस्पायर अथवा लाभान्वित हो सकते हैं ?
उ:- मेरे मम्मी-पापा ने अपनी बेटी को पूरा सहयोग दिया है। इससे सोसाइटी को सीखना चाहिए । अगर आप अपनी बेटी को सपोर्ट करेंगे, तभी वो कुछ कर सकती है । अगर लोग अपनी बेटी को आगे आने देंगे, तो आपको एक दिन अपनी बेटी पर गर्व होगा ।
प्र.(4.)आपके कार्य में आये जिन रूकावटों,बाधाओं या परेशानियों से आप या संगठन रू-ब-रू हुए, उनमें से दो उद्धरण दें ?
उ:-जब मैं अपना काम करती थी, तो लोग बोलते थे-- "इससे कुछ नहीं होने वाला ! तुम अपना टाइम वेस्ट कर रही हो । ऐसे कोई वर्ल्ड लेवल तक नहीं जा सकता । तुम पागल हो,जो इतने स्टिकर इकट्ठे कर रही हो । क्यूँ अपने पैसे खराब कर रही हो, कोई ढंग का काम कर लो ।" कुछ लोग तो बोलते कि तुम शादी कर लो ।
प्र.(5.)अपने कार्य क्षेत्र के लिए क्या आपको आर्थिक दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा अथवा आर्थिक दिग्भ्रमित के तो शिकार न हुए ? अगर हाँ, तो इनसे पार कैसे पाये ?
उ:- नहीं !
प्र.(6.)आपने यही क्षेत्र क्यों चुना ? आपके पारिवारिक सदस्य क्या इस कार्य से संतुष्ट थे या उनसबों ने राहें अलग पकड़ ली !
उ:- मेरे पापा का ड्रीम था । मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाऊं, इसलिए मैंने इस लाइन में जाना सही समझा । मेरे मम्मी-पापा और भाई ने मुझे पूरा सहयोग दिया है । उनके बिना मैं कुछ भी नहीं कर पाती । मेरा साथ घरवालों ने दिया, तभी मैं इतना नाम कमा पायी हूँ । मेरे मम्मी-पापा को बहुत गर्व होता है कि उनकी बेटी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स लिस्ट में है ।
उ:- मेरे पापा श्री पवन बंसल, मम्मी श्रीमती जसवीर बंसल, भाई पुनित बंसल हमेशा मेरे सहयोगी रहे और मेरी हौसला अफजाई करते रहे । मम्मी पापा और भाई के बिना तो मैं कुछ भी हासिल नहीं कर पाती ।
प्र.(8.)आपके कार्य से भारतीय संस्कृति कितनी प्रभावित होती हैं ? इससे अपनी संस्कृति कितनी अक्षुण्ण रह सकती हैं अथवा संस्कृति पर चोट पहुँचाने के कोई वजह ?
उ:- रचनात्मक कार्य और कला खुद में एक संस्कृति है । वैसे भी कलाकार अपनी संस्कृतियों के अक्षुण्ण संरक्षक / संरक्षिका होती हैं ।
प्र.(9.)भ्रष्टाचारमुक्त समाज और राष्ट्र बनाने में आप और आपके कार्य कितने कारगर साबित हो सकते हैं !
उ:- मेरा काम लड़कियों का हौसला बढ़ाती हैं । किसी के माता-पिता को इस बात का एहसास है कि अगर हम अपनी बेटी को सपोर्ट करेंगे, तो हमारी बेटी भी बहुत कुछ कर सकती हैं ।
प्र.(10.)इस कार्य के लिए आपको कभी आर्थिक मुरब्बे से इतर किसी प्रकार के सहयोग मिले या नहीं ? अगर हाँ, तो संक्षिप्त में बताइये ।
उ:- नहीं ।
प्र.(11.)आपके कार्य क्षेत्र के कोई दोष या विसंगतियाँ, जिनसे आपको कभी धोखा, केस या मुकद्दमे की परेशानियां झेलने पड़े हों ?
उ:- नहीं ।
प्र.(12.)कोई किताब या पम्फलेट जो इस सम्बन्ध में प्रकाशित हों, तो बताएँगे ?
उ:- Websites और newspapers में प्रकाशित हुई हैं, यथा:-
@ DRILLER डॉट COM
@ THEWONDERWOMENWORLD डॉट COM
@ SHETHEPEOPLE डॉट TV
@ DRILLER डॉट COM
@ THEWONDERWOMENWORLD डॉट COM
@ SHETHEPEOPLE डॉट TV
उ:-
1.)Guinness World Records Award,
2.)Limca Book Of Records Award,
3.)India Book Of Records Award,
4.)Unique World Records Award,
5.)Assist World Records Award,
6.)Anand organization for social development Award (Delhi) 2017,
1.)Guinness World Records Award,
2.)Limca Book Of Records Award,
3.)India Book Of Records Award,
4.)Unique World Records Award,
5.)Assist World Records Award,
6.)Anand organization for social development Award (Delhi) 2017,
7.)Quility Mark Women Award National Award 2016 (Gujarat ),
8.)Nobel Foundation Award ( Ludhiana ),
9.)Got Award from SDM 26 January ( Bassi Pathana ),
10.)Got Award from DC 26 January 2016 (Fatehgarh Sahib ),
11.)Got Award from ADC 15 August (Fatehgarh Sahib ),
12.)Got Award from BJP members (Bassi Pathana ),
13.)Got Award from Mr. Nagra Sir, Hon'ble MLA in Hockey tournament (Bassi Pathana ),
14.)Got Award from Mehar Baba Charitable Trust (Bassi Pathan),
15.)Got Award from Confederation for Challenged ( Bassi Pathana ),
16.)Got Award from BJP President ( Sirhind ) 2017 .
प्र.(14.)आपके कार्य मूलतः कहाँ से संचालित हो रहे हैं तथा इसके विस्तार हेतु आप समाज और राष्ट्र को क्या सन्देश देना चाहेंगे ?
उ:-जैसे मेरे मम्मी-पापा ने मुझे सपोर्ट किया, वैसे ही देश के सभी माता-पिता अपनी बेटी को सपोर्ट करें । जब आपकी बेटी अच्छा काम कर दिखायेगी, तो निश्चित ही आपको गर्व होगा ।जो लोग यह सोचते हैं कि बेटी नहीं होनी चाहिए, ऐसे व्यक्ति को अपनी सोच बदलनी चाहिए । सिर्फ बेटा ही आपके घर का ताज नहीं है, अगर आप अपनी बेटी को सपोर्ट करेंगे, बेटी भी आपके घर का ताज बन के दिखायेगी और घर का नाम रोशन करेगी । मैं सब से एक बात जरूर कहूँगी, जो लोग सोचते हैं कि बेटी को दहेज़ देनी होती है, तो कहना है, कृप्या अपनी सोच बदले । बेटी को आप अच्छे से पढ़ा-लिखा देंगे, यही उसके लिए अनमोल है । आप अपनी बेटी को इतना काबिल बना दे, जिससे दहेज़ की जरूरत ही न पड़े । जो लोग शादी के टाइम बोलते हों कि दहेज़ तो वो अपनी बेटी को दे रहे हैं, हमको नहीं ! ऐसे लोगो को अपनी बेटी बिल्कुल भी न दें । इस दहेज़ प्रथा का विरोध करे, कभी भी दहेज़ न दे, न ले। बाल विवाह का विरोध करें और इसे भी ना होने दे । यही मेरी ओर से शुभकामना है ।
आप यू ही हँसते रहे , मुस्कराते रहे , स्वस्थ रहे-सानन्द रहे ----- 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' की ओर से सहस्रशः शुभ मंगलकामना ।
नमस्कार दोस्तों !
मैसेंजर ऑफ़ आर्ट' में आपने 'इनबॉक्स इंटरव्यू' पढ़ा । आपसे समीक्षा की अपेक्षा है, तथापि आप स्वयं या आपके नज़र में इसतरह के कोई भी तंत्र के गण हो, तो हम इस इंटरव्यू के आगामी कड़ी में जरूर जगह देंगे, बशर्ते वे हमारे 14 गझिन सवालों के सत्य, तथ्य और तर्कपूर्ण जवाब दे सके !
हमारा email है:- messengerofart94@gmail.com
0 comments:
Post a Comment