हमारे अंदर न जाने कई प्रकार के ज्ञान और कला हैं, किन्तु धन के पीछे भागते लोग आलसी होते हैं और वे 'कला' को अहमियत नहीं दे पाते है, फिर एक दिन अपने अंदर की कला को भीतर ही रख खुद सदा के लिए सो जाते हैं । परंतु जो लोग ऐसे ज्ञान और कला को बमुश्किल ढूंढ पाते हैं, लेकिन हम अधिकांश लोग उनकी कला पर घास तक नहीं डालते हैं, किन्तु कुछ लोग उसी कला और ज्ञान से अद्भुत कला और ज्ञान का ईज़ाद कर औरों के प्रेरणाश्रोत और 'रास्ता' बन जाते हैं ।
मैसेंजर ऑफ ऑर्ट अर्द्धसाप्ताहिक तौर पर ऐसे ही प्रबुद्धजनों के ज्ञान और कलाएँ सहित नई-नई खोजपरक कहानी,कविता,शोधपरक आलेख इत्यादि प्रकाशित व प्रसारित करते हैं ।परंतु प्रबुद्ध पाठकगण आज न तो कुछ पढ़ते हैं और न ही सुनते हैं, बल्कि सिर्फ देखते हैं । ऐसे में कोई कलाकार कैसे चावल के दानों से चित्रकारी कर 'भारतीय तिरंगा झंडा' बना डालते हैं, तो कभी सपनों की शहजादी का तस्वीर ! ......और जब देखते हैं लोग इसे कि पृथ्वी के खातिर कुछ तो नहीं कर रहे हैं, तब वह चित्रकार अपनी चित्रकारी से जन-जन में जीवन बचाओं अभियान चलाने लगते हैं । आज देखते है, गौण परिचय के मशहूर चित्रकार व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर चित्रकार गब्बर सिंह के द्वारा चावल के महीन दानों से बनाये गए कुछ चित्र...... आइये, इसे परखते हैं और चित्रकार के तारीफ़ में कुछ गुनगुनाते हैं........
मैसेंजर ऑफ ऑर्ट अर्द्धसाप्ताहिक तौर पर ऐसे ही प्रबुद्धजनों के ज्ञान और कलाएँ सहित नई-नई खोजपरक कहानी,कविता,शोधपरक आलेख इत्यादि प्रकाशित व प्रसारित करते हैं ।परंतु प्रबुद्ध पाठकगण आज न तो कुछ पढ़ते हैं और न ही सुनते हैं, बल्कि सिर्फ देखते हैं । ऐसे में कोई कलाकार कैसे चावल के दानों से चित्रकारी कर 'भारतीय तिरंगा झंडा' बना डालते हैं, तो कभी सपनों की शहजादी का तस्वीर ! ......और जब देखते हैं लोग इसे कि पृथ्वी के खातिर कुछ तो नहीं कर रहे हैं, तब वह चित्रकार अपनी चित्रकारी से जन-जन में जीवन बचाओं अभियान चलाने लगते हैं । आज देखते है, गौण परिचय के मशहूर चित्रकार व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर चित्रकार गब्बर सिंह के द्वारा चावल के महीन दानों से बनाये गए कुछ चित्र...... आइये, इसे परखते हैं और चित्रकार के तारीफ़ में कुछ गुनगुनाते हैं........
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment