आज का दिन (10 जनवरी ) इतिहास के पन्नों में काफी विख्यात है क्योंकि विश्व हिंदी दिवस आज है, हास्य दिवस भी आज ही है । विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं लेकिन 1863 में आज ही के दिन लंदन में विश्व की पहली अंडरग्राउंड रेल सेवा की शुरुआत हुई थी और 1991 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत इराक़ की राजधानी बगदाद गए थे परंतु आज का दिन जहाँ हास्य भरा है, तो वहीं 1954 में ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ।आज मैसेंजर ऑफ ऑर्ट में पढ़ते 21 वीं सदी में मानवों की अनपढ़ता ...,आइये पढ़ें ...
विगत साल बहुत सारे अनकहीं घटनाएं सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में छायें रहे जिनमें जहां सऊदी अरब में महिलाओं को काफी स्वतंत्रतायें मिली, तो महिला रोबोट 'सोफिया' को वहां की नागरिकता मिली लेकिन हम कहाँ जा रहे हैं -- जब कुँवारी स्त्री माँ बनती हैं, तो समाज उसे 'चरित्रहीन' और न जाने क्या-क्या कह पुकारती है ? परंतु वही यदि सेरोगेट पद्धति द्वारा कोई कुँवारे पुरुष यदि पिता बनते हैं, तो उन्हें हॉलीवुड,बॉलीवुड से लेकर नेतागण तक शुभकामनायें देते हैं ! ऐसी दो-राह भरी दुनिया में 'लाजों-शर्म' बचाने के कारण कोई महिला यदि नवजात-शिशु को कचड़े के डिब्बे में फेकतें तो इसमें गलत क्या हैं ? गलत तो हमारे समाज और उनकी सोच है ?
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक
0 comments:
Post a Comment