'मैसेंजर ऑफ आर्ट' प्रत्येक माह मानवीय सद्प्रयासों में उच्चतम कार्यों व दायित्वों को लिए सफल व प्रयासरत चर्चित व अचर्चित हस्तियों से लिए 'साक्षात्कार', जो इस तकनीक दुनिया के 'इनबॉक्स' के माध्यम से लिये जाते हैं । इसे 'इनबॉक्स इंटरव्यू' व 'इनबोक्सीपीडिया' नाम दिया गया है ।
इस माह में 'मैसेंजर ऑफ आर्ट' के 14 गझिन प्रश्नों के 14 सुयोग्य उत्तर लिए लखनऊ की उभरती 'मॉडल' व 'एक्ट्रेस' सुश्री मानसी शर्मा 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में हाज़िर है । सुश्री मानसी के बारे में Marvellous Records Book of India 2017 ने पृष्ठ सं. 69 पर उन्हें Rising Indian Model / Actress उपाधि से नवाजते हुए प्रकाशित की है--
"Miss Mansi Sharma, height 5'7'', weight 52 kg, complexion -fair, marital status - single, Language known - English & Hindi, Education - B.Tech., is a rising model / actress from Lucknow (U.P.). She had done many small modeling shoot. She has assisted Producer in few BOLLYWOOD films like Mr. Farhan Akhtar starrer LUCKNOW CENTRAL, Mr. Javed Jaggery starrer LUPT and more to go. She is passionate for acting and script writing in Bollywood films. Hobbies sketchind and Novel reading."
आइये, सुश्री मानसी शर्मा के जीवन, कठिनाइयां, प्रेरणा को पढ़ते हैं और उनकी विचारों से हम अवगत होते हैं । अगर प्रस्तुत 'इनबॉक्स इंटरव्यू' पढ़कर हम कुछ फीसदी भी ग्राह्य करते हैं व इंस्पायर होते हैं, तो सुश्री मानसी शर्मा सहित 'मैसेंजर ऑफ आर्ट' भी अपने प्रस्तुत प्रयास को लेकर सुखद अनुभूति प्राप्तकर मित्र पाठकों के ऋण से उऋण नहीं हो पाएगी । तो यह लीजिए.......
सुश्री मानसी शर्मा |
प्र.(1.)आपके कार्यो को इंटरनेट के माध्यम से जाना, इन कार्यो अथवा कार्यक्षेत्र के आईडिया संबंधी ड्राफ्ट को सुस्पष्ट कीजिये ।
उ:-
मैंने सिविल इंजीनियरिंग में साल 2013 मे बी.टेक की, किंतु मैं पेशे से मॉडल व एक्ट्रेस हूँ तथा फिल्म लेखन से भी जुड़ी हूँ।
फिल्मी दुनिया में कदम टेक्निकल ग्रेजुएट की उपाधि लेने के बाद ही रखी । सर्वप्रथम मैंने कुछ फिल्मों में प्रोडक्शन का कार्य की। उसके बाद मेरी रूचि फिल्मों में लेखन की तरफ हेने लगी । मेरे द्वारा लिखित एक फिल्म-स्क्रिप्ट को पढ़कर एक डायरेक्टर महोदय ने कहा, 'मुझमें लेखन-कला बहुत अच्छी है ।' तब से फिर इस ओर ही मेरी रुझान है ।
एक्टिंग के ऑफर कई आए । जो आये, वो मेरी लायक नहीं थी, तो मैंने नहीं की, पर यहाँ तो गुजारा के लिए कुछ करना ही था, इसलिए बतौर हॉबी को और विस्तार देकर 'मॉडलिंग' में कैरियर आजमाना शुरू कर दी ।
'मॉडलिंग' में 'Marvellous Records Book of India' ने मुझे स्थापित किया और एक मंच प्रदान किया । इस रिकॉर्ड्स बुक ने वर्ष 2017 का 'Rising Indian Model / Actress' के रूप मेरी चयन की और रिकॉर्ड्स बुक में जगह दी । इसके बाद मुझे कई 'मॉडलिंग शो' के आफर मिलने लगी ।
प्र.(2.)आप किसतरह के पृष्ठभूमि से आये हैं ? बतायें कि यह आपके इन उपलब्धियों तक लाने में किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उ:-
मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूँ । मेरे पिताजी उत्तर प्रदेश जल निगम में J.E. थे । उनकी जिद के कारण ही मैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हुई, लेकिन मेरा सपना 'कला' के क्षेत्र में ही कुछ करने को थी, इसलिए मैने इंजीनियरिंग में भविष्य नहीं बनायी । अपनी मन को प्राथमिकता देने के कारण घरवालों के विरोध झेलने पड़े, लेकिन सपना पूरा करना है, तो करना है, ऐसी स्वप्निल जिद को पूरा करने में मेरे दोस्तों ने बहुत मदद की।
प्र.(3.)आपका जो कार्यक्षेत्र है, इनसे आमलोग किसतरह से इंस्पायर अथवा लाभान्वित हो सकते हैं ?
उ:-
'फिल्म' नाम अपने आप में 'इंसपिरेशन' है । यहाँ जितना चाहो, 'नाम' कमा सकते हैं और उनसे भी अधिक आमलोग लाभ उठा सकते हैं । बस, सही जगह कड़ी मेहनत करनी है और गलत लोगों से बच कर रहना होगा, जो कि समय नष्ट करनेवाले होते हैं । यहाँ जितना उम्दा प्रदर्शन की जाएगी, उसी भाँति सफलता आपके कदम चूमेगी !
प्र.(4.)आपके कार्य में आये जिन रूकावटों,बाधाओं या परेशानियों से आप या संगठन रू-ब-रू हुए, उनमें से दो उद्धरण दें ?
उ:-
पहली रूकावट रही, घरवालों को समझाना । चूंकि घरवालों की मुझसे अपेक्षा 'इंजीनियरिंग' सेवा देने को थी ! अपनी राह पर चलने के प्रति मेरा फैसला उचित और अडिगता लिए है !
दूसरी रूकावट अब भी यथावत है कि यहाँ कैसे और किनपर भरोसा जताई जाय । सच में, यहाँ पर असली व सही व्यक्ति तक पहुँचना टेढ़ा काम है ?
प्र.(5.)अपने कार्य क्षेत्र के लिए क्या आपको आर्थिक दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा अथवा आर्थिक दिग्भ्रमित के तो शिकार न हुए ? अगर हाँ, तो इनसे पार कैसे पाये ?
उ:-
मध्यमवर्गीय परिवार से आने के कारण अत्यधिक आर्थिक परेशानियाँ आई । अनेक 'मॉडलिंग' ऑफर इसलिए छोड़ दी, क्योंकि वे सभी अपने शहर से बाहर के थे । आर्थिक चुनौतियों के कारण एक्टिंग स्कूल में प्रवेश नहीं ले सकी । समय-समय पर मेरी बहन ने बड़ी सपोर्ट की ।
प्र.(6.)आपने यही क्षेत्र क्यों चुना ? आपके पारिवारिक सदस्य क्या इस कार्य से संतुष्ट थे या उनसबों ने राहें अलग पकड़ ली !
उ:-
मॉडलिंग अथवा फिल्मों में काम करने की इच्छा को मैं बचपन से ही स्वप्नवत जी रही हूँ और मुझे लगता है कि मुझमें इतनी तो काबिलियत है कि मैं इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हूँ । मेरे घर-परिवारवाले इस बात से अवश्य चिंतित रहते हैं कि गलत लोगो के चक्कर में मैं ना पड़ूँ ! मैंने जहाँ भी काम की, अपने घर-परिवारवालो को बताई हैं, ताकि वे संतुष्ट और संपुष्ट हो सके कि मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूँ ।
प्र.(7.)आपके इस विस्तृत-फलकीय कार्य के सहयोगी कौन-कौन हैं ? यह सभी सम्बन्ध से हैं या इतर हैं !
उ:-
इस राह पर चलते हुए बहुत सारे सहयोगी मिले । नियमित सहयोग मेरे दोस्तों को रहा । घर-परिवार ने भी समय-समय पर सहयोग किया । परिवार में सबसे ज्यादा सहयोग मेरी बहन ने की है ।
प्र.(8.)आपके कार्य से भारतीय संस्कृति कितनी प्रभावित होती हैं ? इससे अपनी संस्कृति कितनी अक्षुण्ण रह सकती हैं अथवा संस्कृति पर चोट पहुँचाने के कोई वजह ?
उ:-
मैं जिस क्षेत्र से हूँ, उसका प्रभाव भारतीय संस्कृति पर अवलम्बित है, जिनका असर बहुत ज्यादा ही और संस्कृतिमय है। आजकल लोग विदेशी सभ्यता और संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा अपना रहे हैं । लोगों के बातचीत करने के तरीके, पहनावे, रहन-सहन.... सब बदल गए हैं । कुछ लोग इस क्षेत्र से सही सीख ले रहे हैं, तो कुछ गलत ! जिससे भारतीय संस्कृति पर अनुचित प्रभाव पड़ रहा है । लोगों से मेरी गुजारिश है कि वो अपनी महान संस्कृति को कदापि और कतई नहीं भूलेंगे !
प्र.(9.)भ्रष्टाचारमुक्त समाज और राष्ट्र बनाने में आप और आपके कार्य कितने कारगर साबित हो सकते हैं !
उ:-
भ्रष्टाचार वो दीमक है, जो देश की ईमानदार-नींव को चाट-चाट कर खोखला कर रहा है। इसे जड़ से ही खत्म कर देश का समेकित निर्माण संभव है । इस दिशा में मैं भ्रष्टाचार पर लिखी हुई अपनी फिल्मों से ही योगदान कर सकती हूँ । इन फिल्मों को देखकर लोगों को पता चल सके कि भ्रष्टाचार ने देश को कितना खोखला कर रखा है ?
प्र.(10.)इस कार्य के लिए आपको कभी आर्थिक मुरब्बे से इतर किसी प्रकार के सहयोग मिले या नहीं ? अगर हाँ, तो संक्षिप्त में बताइये ।
उ:- नहीं ।
प्र.(11.)आपके कार्य क्षेत्र के कोई दोष या विसंगतियाँ, जिनसे आपको कभी धोखा, केस या मुकद्दमे की परेशानियां झेलने पड़े हों ?
उ:- नहीं ।
प्र.(12.)कोई किताब या पम्फलेट जो इस सम्बन्ध में प्रकाशित हों, तो बताएँगे ?
उ:-
मेरी कोई किताब तो प्रकाशित नहीं हुई है, लेकिन मैं किताब में प्रकाशित हुई हूँ । 'Marvellous Records Book of India 2017' में 'Rising Indian Model / Actress' के रूप में मेरी पहचान होने पर और कई 'मॉडलिंग शो' करने के कारण कई पत्र-पत्रिकाओं में मैं प्रकाशित होती रहती हूँ ।
प्र.(13.)इस कार्यक्षेत्र के माध्यम से आपको कौन-कौन से पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए, बताएँगे ?
उ:-
1.) Marvellous Indian Rising Model/Actress 2017 by 'Marvellous Records Book of India',
2.) Freak for fashion finale contestant by Welcome creation.
प्र.(14.)आपके कार्य मूलतः कहाँ से संचालित हो रहे हैं तथा इसके विस्तार हेतु आप समाज और राष्ट्र को क्या सन्देश देना चाहेंगे ?
उ:-
मैं मूलतः लखनऊ से हूँ और यहीं से मैं अपने कार्य को संचालित करती हूँ । यहाँ तीन प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हूँ । बीच-बीच में मॉडलिंग भी करती हूँ । फिल्मों में भी प्रयास व कार्य जारी है ।
"आप यूं ही हँसती रहें, मुस्कराती रहें, स्वस्थ रहें, सानन्द रहें "..... 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' की ओर से सहस्रशः शुभ मंगलकामनाएँ !
नमस्कार दोस्तों !
मैसेंजर ऑफ़ आर्ट' में आपने 'इनबॉक्स इंटरव्यू' पढ़ा । आपसे समीक्षा की अपेक्षा है, तथापि आप स्वयं या आपके नज़र में इसतरह के कोई भी तंत्र के गण हो, तो हम इस इंटरव्यू के आगामी कड़ी में जरूर जगह देंगे, बशर्ते वे हमारे 14 गझिन सवालों के सत्य, तथ्य और तर्कपूर्ण जवाब दे सके !
हमा
रा email है:- messengerofart94@gmail.com
0 comments:
Post a Comment