बिहारी नम्बर '1' यूट्यूब चैनल ने हाल-फिलहाल बिहार साइंस और NEET टॉपर पर कई लोकप्रिय वीडियो बनाए हैं, लेकिन बिहार में कई ऐसे प्रतिभाशाली, किन्तु गुमनाम लोग भी हैं, जिसपर इस चैनल को काम करने की महती आवश्यकता है तथा वैसे गुमनाम प्रतिभा की कदर करते हुए उनपर भी उन्हें वीडियो बनानी चाहिए । जिनमें एक नाम है, हमारे मैसेंजर ऑफ आर्ट के आज के अंक के अतिथि कलमकार यानी वह इसी जन्म में एकसाथ लेखक, कवि, रिकार्ड्स होल्डर और अत्यधिक बार पद्म अवॉर्ड में नामित शख्सियत प्रो0 सदानंद पॉल हैं, आइये पढ़ते हैं, उनके सत्य-वचन........
बिहार साइंस टॉपर |
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के तीनों संकायों का रिजल्ट आ गया है, गत वर्ष की तुलना में इसबार उनसे अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित किए हैं । कॉमर्स संकाय में नब्बे फीसदी से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए हैं। किंतु मेडिकल पढ़ाई हेतु 'नीट' प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया टॉपर सुश्री कल्पना कुमारी ही बिहार की इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा में टॉपर हैं । साइंस में द्वितीय टॉपर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र रहे हैं और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने यह आरोप लगाया है कि कल्पना कुमारी दिल्ली के कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करती थी, तो फिर वे अपने इंटर कॉलेज में पढ़ाई हेतु कब हाजिरी बनाई ? इसतरह से क्लास बंक कर दिल्ली में रहना चीटिंग है । इसप्रकार सिमुलतला के छात्र ही असली टॉपर है । बिहार बोर्ड और विवाद के बीच चोली-दामन का सम्बंध हैं।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete