3 दिसम्बर यानी आज 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस' मनाया जा रहा है । सन 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस की शुरुआत किए थे ! 'दिव्यांग' नाम को 'विकलांग' से सुधारकर गत वर्ष 'मन की बात' में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष रूप से उल्लिखित किये थे, क्योंकि वैसे व्यक्ति, जिनके विकल व बेकार अंग हैं, वही तो कालांतर में उनके लिए अद्भुत व दिव्य अंग है । उनके द्वारा किये गए सुकार्य उन्हें महत्वपूर्ण पद और प्रतिष्ठा तक पहुंचाता है । सच में, ऐसे सुकार्य शारीरिक रूप से हृष्ट-पुष्ट और स्वस्थ आदमी भी नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें बेचारा नहीं कहना चाहिए । दोनों पैरों से दिव्यांग सुश्री अरुणिमा सिन्हा तो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ गई । सभी अंगों से विकल व आधुनिक अष्टावक्र 'स्टीफेन हॉकिंग' के खगोलीय ज्ञान को पूरी दुनिया मानता है । पूर्व मंत्री एस. जयपाल रेड्डी और ओलंपियन दीपा मल्लिक ने अपने-अपने प्रतिभा का लोहा मनवाए हैं । अभिनेत्री साधना और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की एक-एक आँख पत्थर की रही हैं ! हमें दिव्यांगजनों से प्रेम करने चाहिए । वे तो प्यार के भूखे हैं, बेचारगी के नहीं ! आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं सुश्री शालिनी मोहन की कविता 'माँ ', जो संतान के हरतरह की बेचारगी से परे हैं ! आइये, इसे पढ़ते हैं.......
दुनिया में सबकी प्यारी है माँ,
सब के दिल की दुलारी है माँ !
ममता की मूरत, भोली एक सूरत,
दुनिया में सबकी ज़रूरत है माँ !
भूख लगे, दूध पिलाती है माँ,
प्यास में, बारिश बुलाती है माँ !
चोट लगे, मरहम लगाती है माँ,
दूर रहो, पास बुलाती है माँ !
पास रहो, प्यार जताती है माँ,
ज़िद करो, आँख दिखाती है माँ !
रूठ जाओ, बहुत मनाती है माँ,
हँसो, साथ खिलखिलाती है माँ !
आँखों में आँसू, सीने से लगाती है माँ,
अँधेरे में, सौ दीये जलाती है माँ !
घनी धूप हो, आँचल की छाँव बिछाती है माँ,
हर बीज को, बरगद बनाती है माँ,
हाथों में दुआ, तिलक बन जाती है माँ,
बददुआ ख़ुद पर आजमाती है माँ !
सुश्री शालिनी मोहन |
दुनिया में सबकी प्यारी है माँ,
सब के दिल की दुलारी है माँ !
ममता की मूरत, भोली एक सूरत,
दुनिया में सबकी ज़रूरत है माँ !
भूख लगे, दूध पिलाती है माँ,
प्यास में, बारिश बुलाती है माँ !
चोट लगे, मरहम लगाती है माँ,
दूर रहो, पास बुलाती है माँ !
पास रहो, प्यार जताती है माँ,
ज़िद करो, आँख दिखाती है माँ !
रूठ जाओ, बहुत मनाती है माँ,
हँसो, साथ खिलखिलाती है माँ !
आँखों में आँसू, सीने से लगाती है माँ,
अँधेरे में, सौ दीये जलाती है माँ !
घनी धूप हो, आँचल की छाँव बिछाती है माँ,
हर बीज को, बरगद बनाती है माँ,
हाथों में दुआ, तिलक बन जाती है माँ,
बददुआ ख़ुद पर आजमाती है माँ !
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment