आज फेसबुक का बर्थडे है, हाँ वही जिनके हम सब दीवाने हैं और जिन्हें प्यार से FB कहते हैं, जहाँ लॉगिन के बाद न कोई बूढ़ा होता है और न ही बच्चा ! यहाँ हर कोई सिर्फ दोस्त होते हैं ! न जाने कितनी ही प्रेम कहानियों को फेसबुक ने जन्म दिया और न जाने कितने ही प्रेम कथाओं को ब्रेक अप के कगार पर भी पहुँचा दिया। मात्र 15 साल का यह बच्चा न जाने कितने लोगों के रहस्यों को अपने प्राइवेसी वाले पेट में छुपाएँ रखा है और हो भी क्यों नहीं इतना चालक, क्योंकि इनके पिता जो जुकरबर्ग है ! बहुत सारी बाते हैं फेसबुक के बारे में, लोगों का व्यापार, लेखकों का रोजगार आदि-आदि सारे अधूरे काम यहीं तो होते हैं । आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, फ़ेसबुक के बारे में जानी-अनजानी बातें ----
जन्मतिथि - 04/02/2004
लिंग - FEMALE, MALE & CUSTOM
नाम - FACEBOOK
जन्मस्थान - CAMBRIDGE MASSACHUSETTS,
माता और पिता का नाम - मार्क ज़ुकेरबर्ग, एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन, मॉस्कोविट्ज़, क्रिस ह्यूज़ेज,
कार्य - विलक्षण प्रतिभा के धनी व गुमनाम लोगों को पहचान दिलाने में माहिर।
आज से 15 साल पहले 2004 में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग व उनके 4 सहयोगियों ने मिलकर फेसबुक की स्थापना की ! फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक फ्री सोशल नेटवर्किंग साइट्स है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं, बातें कर सकते हैं व अन्य बहुत सारी चीजें भी ! 15 साल पहले इसका नाम 'द फेसबुक' था। शुरुआत में कॉलेज नेटवर्किग के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा व अब पूरी दुनिया में। अगस्त 2005 में इसका नाम 'फेसबुक' कर दिया गया। फेसबुक अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा देती है और आज विश्व में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिन्हें शायद फ़ेसबुक से लगाव न हो, लेकिन तकनीक के बड़े बदलाव के बाद जहाँ बहुत सारे कार्य आसान हुए हैं, वहीं विज्ञान अभिशाप बनती जा रही है । फ़ेसबुक यूँ ही फलता-फूलता रहे । उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पर मानवता के इस गूगलिंग युग में रिश्तों की भावनाओं को कोई ठेस न हो, फ़ेसबुक से हम भारतवासियों का यह अनुरोध है ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
लिंग - FEMALE, MALE & CUSTOM
नाम - FACEBOOK
जन्मस्थान - CAMBRIDGE MASSACHUSETTS,
माता और पिता का नाम - मार्क ज़ुकेरबर्ग, एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन, मॉस्कोविट्ज़, क्रिस ह्यूज़ेज,
कार्य - विलक्षण प्रतिभा के धनी व गुमनाम लोगों को पहचान दिलाने में माहिर।
आज से 15 साल पहले 2004 में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग व उनके 4 सहयोगियों ने मिलकर फेसबुक की स्थापना की ! फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक फ्री सोशल नेटवर्किंग साइट्स है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं, बातें कर सकते हैं व अन्य बहुत सारी चीजें भी ! 15 साल पहले इसका नाम 'द फेसबुक' था। शुरुआत में कॉलेज नेटवर्किग के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा व अब पूरी दुनिया में। अगस्त 2005 में इसका नाम 'फेसबुक' कर दिया गया। फेसबुक अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा देती है और आज विश्व में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिन्हें शायद फ़ेसबुक से लगाव न हो, लेकिन तकनीक के बड़े बदलाव के बाद जहाँ बहुत सारे कार्य आसान हुए हैं, वहीं विज्ञान अभिशाप बनती जा रही है । फ़ेसबुक यूँ ही फलता-फूलता रहे । उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पर मानवता के इस गूगलिंग युग में रिश्तों की भावनाओं को कोई ठेस न हो, फ़ेसबुक से हम भारतवासियों का यह अनुरोध है ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment