माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेहद अनोखे अंदाज में विगत सप्ताह 'परीक्षा की बात प्रधानमंत्री मोदी के साथ' पर चर्चा की, जहाँ देश-विदेश के स्टूडेंट्स ने बहुत मूल व आधारभूत बातें प्रधानमंत्री से पूछे और माननीय प्रधानमंत्री जी ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब संतुष्टि पूर्ण रूप से दिये, यदि हमारा समाज व parents माननीय प्रधानमंत्री की बातों को लागू करें, तो सोने पर सुहागा होगी ! आइये आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, परीक्षा पे चर्चा 2.0 की कुछ अनोखी बातें ---
परीक्षा पे चर्चा 2.0 के माध्यम से शानदार बातें माननीय प्रधानमंत्री जी आपने कही खासकर 'अवसाद' वाली बातें, परंतु परिवार व समाज को भी सुधरना होगा औऱ उन्हें जानना होगा, क्योंकि जीवन कागज के पन्नों में छपे ग्रेड पर नहीं चलती है । शुक्रिया आदरणीय प्रधानमंत्री जी, इतने नाजुक मुद्दों पर बेहतरीन राय के लिये, लेकिन हर जिले में स्कूलों के विद्यार्थियों को शहर के टाउन हॉल में एकत्रित कर जिला पदाधिकारी द्वारा इस मुद्दे पर हर महीने चर्चायें होनी चाहिए !
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment