सिर्फ शिक्षक दिवस पर ही क्यों हम शिक्षकों को याद करें, क्यों उन्हें भी हर दिन उनका वाज़िब हक मिले ! आइये मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं....शिक्षा में हो सबकी जिम्मेदारी...
सफल और सुखमय जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ -साथ अच्छी शिक्षा भी जरूरी है । शिक्षा में अच्छा स्तर पाने के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । माता - पिता तो बच्चे को जन्म देते हैं, परंतु उनमें शिक्षा-ज्ञान और संस्कार 'शिक्षक' ही देते हैं, लेकिन दुःख के साथ यह स्वीकारना पड़ रहा है कि अब 'शिक्षक' का वह सम्मान नहीं रहा, जैसे पहले हुआ करता था । हमारी राय में शिक्षा और परीक्षा प्रणाली में दोष तथा सरकारी उदासीनता भी मुख्य कारण हैं । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्र, अभिभावक, शिक्षक, समाज और सरकार अपनी-अपनी जिम्मेदारी से भागे नहीं, तभी शैक्षिक स्तर सुधर सकता है ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
सफल और सुखमय जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ -साथ अच्छी शिक्षा भी जरूरी है । शिक्षा में अच्छा स्तर पाने के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । माता - पिता तो बच्चे को जन्म देते हैं, परंतु उनमें शिक्षा-ज्ञान और संस्कार 'शिक्षक' ही देते हैं, लेकिन दुःख के साथ यह स्वीकारना पड़ रहा है कि अब 'शिक्षक' का वह सम्मान नहीं रहा, जैसे पहले हुआ करता था । हमारी राय में शिक्षा और परीक्षा प्रणाली में दोष तथा सरकारी उदासीनता भी मुख्य कारण हैं । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्र, अभिभावक, शिक्षक, समाज और सरकार अपनी-अपनी जिम्मेदारी से भागे नहीं, तभी शैक्षिक स्तर सुधर सकता है ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment