किसी के बतायें मार्ग पर आजतक कितने लोग चले हैं ? शायद इसका उत्तर 'न' में हों। 'जीवन की खोज' क्या है, यह जानने के लिए हमें स्वयं अपने अंदर डूबना होगा, लेकिन किताब 'मिट्टी के दीये' ज़िंदगी से जूझने की प्रेरणा जरूर देती है । आइये मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, किताब की समीक्षा...
#लप्रेस #लघु_प्रेरक_समीक्षा
दुनिया की अधिकतर किताबें हमें कुछ-न-कुछ ज्ञान जरूर देती हैं, ओशो ने इस किताब में ऐसी छोटी-छोटी सामान्य जन-जीवन से ताल्लुक रखने वाली कहानियों के माध्यम से मनुष्य के भीतर का अंधेरा साफ किया है तथा मनुष्य को उसकी अपनी आंतरिक क्षमता से अवगत कराया है, लेकिन मानव एक ऐसा गंभीर प्राणी है, जिसपर Negative बातें जल्दी ही असर करती है, तो यह किताब Negative मानवों के लिये नहीं हैं ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
#लप्रेस #लघु_प्रेरक_समीक्षा
दुनिया की अधिकतर किताबें हमें कुछ-न-कुछ ज्ञान जरूर देती हैं, ओशो ने इस किताब में ऐसी छोटी-छोटी सामान्य जन-जीवन से ताल्लुक रखने वाली कहानियों के माध्यम से मनुष्य के भीतर का अंधेरा साफ किया है तथा मनुष्य को उसकी अपनी आंतरिक क्षमता से अवगत कराया है, लेकिन मानव एक ऐसा गंभीर प्राणी है, जिसपर Negative बातें जल्दी ही असर करती है, तो यह किताब Negative मानवों के लिये नहीं हैं ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment