ज़िंदगी में हर चीजें नहीं मिलती है, परंतु हम मानवों की ललक-लालसा व इच्छाएँ उन हर चीजों व सम्मानों को पाने की कोशिश में ताउम्र खपा देते हैं, परंतु सच्ची मेहनत रंग लाती है और हम कुछ तो ऐसा हासिल कर ही लेते हैं कि इनसे गर्वोन्नत महसूस कर सके ! आइये, इसी गर्वोन्नत पक्ष को साकार करती व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उपस्थिति दर्ज करा चुकी सुश्री निधि बंसल की कविता को पढ़ते हैं, आपके प्रिय 'मैसेंजर ऑफ आर्ट' में.....
न थका हूँ
न हारा हूँ
न ही कोई बेचारा हूँ
माना आज तकलीफों से भरी ज़िन्दगी है
ऐ खुदा तू भी जनता है --
मैं अंधेरे का उजाला हूँ
तभी तो तू लेता आया परीक्षा है
और हर बार मैं उसपे उतरता खरा हूँ
फिर कैसे मान लू मैं थका हूँ,
मैं हारा हूँ ।
ऐ खुदा मैं तेरा ही तो बच्चा हूँ
तू परख ले या कर दया
मैं फिर भी करूँगा तेरे दर पे ही दुआ
देख लिए मैंने दुनिया के लोग कई
उन्होंने हमेशा बात की अपने मतलब की
लोगो में न दिल था न जज्बात कोई
विश्वास है खुदा सिर्फ तुम पर ही
तभी तो कहता हूँ
बच्चा हूँ तो तेरा ही ।
जब-जब मेरी हिम्मत ने जबाब दिया
तब-तब तुमने ही तो सहारा दिया
अब तू ही बता कैसे मान लू हार वही
जो बुनी है दुनिया के मतलबी लोगों ने ही
ऐ खुदा तू भी कह दे इस दुनिया से,
न यह थका है,
न ही हारा है,
यह तो मेरा बच्चा है ।
सुश्री निधि बंसल |
न थका हूँ
न हारा हूँ
न ही कोई बेचारा हूँ
माना आज तकलीफों से भरी ज़िन्दगी है
ऐ खुदा तू भी जनता है --
मैं अंधेरे का उजाला हूँ
तभी तो तू लेता आया परीक्षा है
और हर बार मैं उसपे उतरता खरा हूँ
फिर कैसे मान लू मैं थका हूँ,
मैं हारा हूँ ।
ऐ खुदा मैं तेरा ही तो बच्चा हूँ
तू परख ले या कर दया
मैं फिर भी करूँगा तेरे दर पे ही दुआ
देख लिए मैंने दुनिया के लोग कई
उन्होंने हमेशा बात की अपने मतलब की
लोगो में न दिल था न जज्बात कोई
विश्वास है खुदा सिर्फ तुम पर ही
तभी तो कहता हूँ
बच्चा हूँ तो तेरा ही ।
जब-जब मेरी हिम्मत ने जबाब दिया
तब-तब तुमने ही तो सहारा दिया
अब तू ही बता कैसे मान लू हार वही
जो बुनी है दुनिया के मतलबी लोगों ने ही
ऐ खुदा तू भी कह दे इस दुनिया से,
न यह थका है,
न ही हारा है,
यह तो मेरा बच्चा है ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email-messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment