हममें से अधिकतर लोग KFC यानी Kentucky Fried Chicken के मालिक से परिचित होंगे, जिन्हें 65 वर्ष की उम्र में सफलता प्राप्त हुई, परंतु आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं बिंदास लेखन सम्राट श्रीमान त्रिलोक नाथ पांडेय जी के फ़ेसबुक वॉल से साभार ली गयी अलौकिक आलेख और जानते हैं... उन्हीं की जुबानी, उनके लेखन का सफर...
श्रीमान त्रिलोक नाथ पांडेय |
मैं लिखा कम हूँ, पर पढ़ा ज्यादा हूँ। किसी कारण से मैंने साठ साल की उमर में लिखना शुरू किया, लेकिन पढ़ने पर तो मेरे रोक नहीं थी। सो, मैंने बहुत व्यापक रूप से विविध विषयों पर पढ़ा -सब स्वान्तःसुखाय...
हड़बड़ी और जल्दबाजी में लिख कर मुझे लेखक बनने की जल्दबाजी न है। मैं अपने शोधकार्य की गंभीरता और अनुभव की सम्पन्नता पर भरोसा करता हूँ। अगर मेरा लिखा आपको कुछ भी अच्छा लगता है, तो यह मेरा सौभाग्य है। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment