भारत में प्रथम शिक्षिका आदरणीया सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस (3 जनवरी) पर माताश्री को सादर स्मरण ! ध्यातव्य है, वे प्रसिद्ध समाजसुधारक और पिछड़ों के मसीहा आदरणीय ज्योतिबा फुले की धर्मपत्नी थी । आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं 3 जनवरी पर जन्म लिए एक और महान विभूति को...
3 जनवरी को मूलतः इतिहास के शिक्षक रहे व हिंदी फिल्म के अभिनेता और निर्देशक आदरणीय चेतन आनंद का जन्मदिवस भी है। मशहूर अभिनेता देव आनंद के भाई चेतन निर्देशित पहली फ़िल्म नीचानगर थी, यह फ़िल्म विदेशी पुरस्कार पानेवाली भारत की पहली फ़िल्म है।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
3 जनवरी को मूलतः इतिहास के शिक्षक रहे व हिंदी फिल्म के अभिनेता और निर्देशक आदरणीय चेतन आनंद का जन्मदिवस भी है। मशहूर अभिनेता देव आनंद के भाई चेतन निर्देशित पहली फ़िल्म नीचानगर थी, यह फ़िल्म विदेशी पुरस्कार पानेवाली भारत की पहली फ़िल्म है।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment