जहाँ 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हट गई, वहीं 5 अगस्त 2020 को श्रीराम को उनका घर मिल गया/गए ! आइए, मैसेंजर ऑफ आर्ट में आज पढ़ते हैं, डॉ. सदानंद पॉल के अग्रांकित आलेख और जानते हैं राममंदिर के बाद क्यों अब सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी, बिहार में जानकीमन्दिर की नींव भी रखी जानी चाहिए ? पढ़िए तो सही....
सनातन ग्रंथ 'रामायण' के आराध्यनायक श्रीरामचन्द्रजी की जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी गयी, अब आराध्यनायिका श्रीसीता जी की जन्मभूमि सीतामढ़ी, बिहार में भव्य जानकीमंदिर बन जाय। अयोध्या 5 अगस्त राम की भक्ति में रंग गयी है, रम गयी है, जैसे- लंकाविजय के बाद उनके अयोध्या वापसी पर दीपोज्ज्वल हो रहे हैं । देश-दुनिया में सबों की अपनी-अपनी श्रद्धा-आस्था है ।
वैसे आपदा काल में सर्वाधिक जो जरूरी हो, वही कार्य होनी चाहिए थी । जब मनुष्य की सृष्टि पर ही आफत आ जाती है, तो पहले मानव जाति को बचाया जाता है, संस्कृति तो स्वयमेव बच जाएगी ! वैसे भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य में राम मंदिर निर्माण शामिल है, फिर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम इनके सापेक्ष है।
कोरोनाकाल एक संक्रमणकाल है, एतदर्थ इस संक्रमण के दौर में बाह्य के साथ-साथ मन के अंदर भी आस्था और श्रद्धा बसे और श्रीराम से बेड़ापार हो ! ऐसे में यज्ञ प्रयोजन और भूमि पूजन आशावादी हो सकती है, सुरक्षित रहते हुए आस्थात्मक लोगों के लिए 5 अगस्त की तिथि राममंदिर की नींव लिए इतिहास में अंकित हो गयी। भारतमाता की जय, जय श्रीराम, जय सियाराम, जय बजरंगबली के जयकारे से राममंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुई।
[फ़ोटो साभार:- गूगल]
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment