युवा लेखक श्रीमान अभिलाष दत्ता की उपन्यास भविष्यत् प्रकाशित हुई है ! लेखक साहब को पुस्तक के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ! आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं भविष्यत् की झलकियाँ यानी उनके बारे में...
साल 2050 और धरती के साथ-साथ पूरा ब्रह्मांड खत्म। ब्रह्मांड के एक-एक जीव से बदला लेने वो आ रहा है, जिसका हमने सब कुछ छीन लिया। बेशक इंसानों को याद नहीं उन्होंने क्या छीना ? पर उसे सब याद है... अपनी ताकत से वह एक दिन में हर ब्रह्मांड को धूल में मिला देगा। ब्रह्मांडों के इस महायुद्ध में कौन-कौन आहुति देगा ? अगर 2050 में धरती का विनाश हो जाएगा तो क्या कल्कि अवतार सिर्फ एक मिथ बन कर रह जायेगा। तो क्या 2050 में ब्रह्मांड का अंत होगा ? ब्रह्मांड के रचयिता ‘त्रिदेव’ इस विनाश को देखते रहेंगे या... क्या चालें सिर्फ एक तरफ से चली जा रही है... कौन बचेगा, कौन मरेगा इन सब रहस्यों से पर्दा उठाने आ गया है भविष्यत्....!
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment