मई 2022 कई मायने में इतिहासवृंत हैं, जैसे- वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को महर्षि मेंहीं जयंती, तो वैशाख पूर्णिमा को महात्मा बुद्ध की जयंती आदि। देश में कभी इसी माह परमाणु परीक्षण भी हुए थे, किन्तु तब बुद्ध मुस्कराए थे। आज रूस-यूक्रेन युद्ध जारी रहने से वैश्विक स्तर पर परमाणु युद्ध का खतरा मँडरा रहा है। कोरोना के विरुद्ध पहला वैक्सीन देनेवाले रूस जिसतरह से इस युद्ध में सबसे महती और आक्रामक पक्ष हैं और जिनसे निर्दोष लोगों की मौत और उनकी सम्पत्तियाँ नष्ट हो रही हैं, ऐसा नहीं लगता कि कोरोनाजन्य मौत से बाहर निकालने में उनके महती सहयोग भी रहे होंगे ! हालाँकि इस युद्ध में दोनों पक्ष सहित तृतीय और चतुर्थ पक्ष भी दोषी हैं तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एकबार फिर फिस्स हो गई है। बुद्ध ने कहा है- वैर का अंत वैर से नहीं होता। ऐसे में साहित्य हमें जीने का आसरा देती है। 'मैसेंजर ऑफ आर्ट' में प्रत्येक माह प्रकाशित हो रही 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में इसबार हम युवा कवयित्री सुश्री गुड़िया कुमारी से रूबरू करा रहे हैं। आइये, सुश्री गुड़िया कुमारी की साहित्यिक सफ़र व अवदान को हम उन्हीं की कलमबद्ध जानने का प्रयास करते हैं और उसे समझते हैं....
0 comments:
Post a Comment