आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, वर्त्तमान परिदृश्य पर लेखिका वीणा वत्सल सिंह के विचारफलक ! बुकर पुरस्कार मिलने पर सुश्री गीतांजलि श्री को दिलश: बधाई.......
लेखिका वीणा वत्सल सिंह |
गीतांजलि श्री को बुकर पुरस्कार की हार्दिक बधाई, लेकिन इसकी चर्चा करते हुए जब मैं भारतीय अनुवाद इंडस्ट्री की बात करूं तो निराशा ही मिलती है। हिंदी टू इंग्लिश अनुवाद हो या इंग्लिश टू हिंदी बड़ी बुरी हालत है। इंग्लिश टू हिंदी में हिंदी का जनाजा निकलते हुए अक्सर इंग्लिश के शाब्दिक अनुवाद होते हैं और हिंदी टू इंग्लिश में भी अंतरराष्ट्रीय लेवल की अंग्रेजी भाषा नहीं होती है।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment